जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नजदीक हुई फायरिंग की घटना के बाद कुलपति नजमा अख्तर ने कहा है कि घटना ने पुलिस में यकीन को हिला कर रख दिया है। उन्होंने कहा कि छात्रों ने स्थिति को समझदारी से संभाला, जवाबी कार्रवाई नहीं की।
जामिया मिल्लिया इस्लामिया की कुलपति नजमा अख्तर ने कहा, 'पुलिस देखती रही, व्यक्ति ने पिस्तौल लहराई और हमारे छात्र को गोली मार दी, घटना ने पुलिस में हमारे यकीन को हिला दिया है।' नजमा अख्तर ने कहा कि जामिया ज़ख्मी छात्र के इलाज का खर्च उठाएगा, उसके लिए परीक्षा की तारीख बदली जाएगी।
इसके अलावा जामिया शिक्षक संघ (जेटीए) ने विश्वविद्यालय के एक छात्र पर गोली चलने की घटना की निंदा की और विश्वविद्यालय के आसपास के वातावरण पर चर्चा के लिए अपनी आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई।
जेटीए के सचिव मजीद जमील ने एक वक्तव्य में कहा, 'हम जामिया मिल्लिया इस्लामिया के छात्रों पर पुलिस की उपस्थिति में गोली चलने की घटना की निंदा करते हैं जिसमें एक छात्र घायल हो गया। घटना विश्वविद्यालय के पास से गुजरने वाली एक सड़क पर हुई जहां शांतिपूर्ण विरोध मार्च निकाला जा रहा था।'
वक्तव्य में जेटीए ने दोषी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जेटीए ने शुक्रवार को सुबह 11 बजे आम सभा की आपातकालीन बैठक बुलाई है।