यह राहत वाली बात है कि केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान की कोरोना वायरस रिपोर्ट निगेटिव आई है। उनके परिजनों समेत समर्थकों ने राहत की सांस ली है। भाजपाइयों समेत अधिकारियों को भी उनकी रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार था। तीन दिन पूर्व एम्स में उन्होंने कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल दिया था। डॉक्टर बालियान की रिपोर्ट सोमवार को आई है। कई दिनों से वह होम क्वारंटाइन हैं। इसके पूर्व मेरठ में भी सांसद राजेंद्र अग्रवाल की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
सील क्षेत्र में दहशत के साये में जी रहे लोग
वहीं दूसरी ओर किदवईनगर को सील किए जाने के बाद वहां पुलिस की सख्ती और बढ़ गई। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण क्षेत्र को सीलिंग के दौरान पुलिस ने सभी को घरों में रहने की हिदायत दी। रविवार को रमजान के दौरान घरों में ही नमाज अदा की गई। मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र होने के कारण लोगों को बाजार से सामान लाने की थोड़ी बहुत छूट दी गई। पुलिस के पहरे के बीच ही लोगों को सब्जी, दूध आदि जरूरत की खाद्य वस्तुएं उपलब्ध कराई गई।
शेरनगर और बिलासपुर में ग्रामीण परेशान
जागरण संवाददाता, मुजफ्फरनगर: शेरनगर की मस्जिद में अब तक तीन जमाती कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र सील है। रविवार का दोपहर तक भारी बरसात के बीच क्षेत्र में सन्नाटा रहा। सील किए गए पड़ोसी गांव बिलासपुर में भी लोगों ने परेशानी ङोली। दहशत के चलते किसान भी खेतों की तरफ नहीं गए, जिस कारण पुलिसकर्मी एक छज्जे के नीचे बैठककर अपनी ड्यूटी करते रहे। जरूरत की खाद्य सामग्री और दवाओं की होम डिलीवरी के लिए गांव के लोगों की मदद की गई। पशुओं के चारे के लिए स्थानीय किसानों को जरूर भेजा रहा।